Friday, January 17, 2025
उत्तराखंड

28 जनवरी को उत्तराखंड आएंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ

निकाय चुनाव निपटने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर पहुंच रहे हैं। 28 जनवरी को पीएम उत्तराखंड पहुंचे रहे हैं इस दिन वो उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये एक दिवसीय दौरा होगा, जिसमें वो बदरीनाथ-केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे और शीतकालीन यात्रा का संदेश देने के लिए गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा या यमुनोत्री के खरसाली जा सकते हैं।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली पहुंचकर पीएम से उत्तराखंड आने का आग्रह किया था।
अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसके के लिए अपनी अनुमति दे दी है। अब राज्य सरकार की योजना बदरी-केदार की तर्ज पर केंद्र सरकार की मदद से सीमांत जिले उत्तरकाशी के गंगोत्री और यमुनोत्री धामों का सुनियोजित विकास कराने की है। इस संबंध में पीएम का उत्तराखंड दौरान बेहद अहम हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *