प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानि 24 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में 1400 मेगावाट की दो जलविद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर के सांबा ज़िले में पंचायती राज दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में उनके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, ग्रामीण विकास पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह भी होंगे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जम्मू-कश्मीर में पांच अगस्त 2019 के बाद यह पहला दौरा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनिहाल-काजीगुंड टनल भी जनता को समर्पित करेंगे। इसके अलावा वह 850 मेगावाट वाली रतले पनबिजली परियोजना और 540 मेगावाट वाली कवार पनबिजली परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे।