चंपावत सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जताया दुःख
चम्पावत में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दु:ख जाहिर करते हुये संवेदना प्रकट की है। पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि “उत्तराखंड के चंपावत में हुई दुर्घटना हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।”
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर दुःख प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट कर सांत्वना व्यक्त करते हुये लिखा उत्तराखंड के चंपावत जिले में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। दुःख की इस घड़ी मेरी संवेदनाएं इस भीषण हादसे में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। स्थानीय प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।