Friday, January 17, 2025
उत्तराखंड

हरिद्वार मेडिकल कॉलेज को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी! सूचाना फैलते ही सड़कों पर उतरे छात्र, बड़े आंदोलन की चेतावनी

हरिद्वार में अभी-अभी शुरू हुये मेडिकल कॉलेज को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी चल रही है। ये खबर जैसे ही कैंपस पहुंचे मेडिकल कॉलेज के छात्रों और छात्राओं ने विरोध शुरू कर दिया। हालांकि अभी शासन के स्तर पर ऐसे कोई भी आदेश सामने नहीं आया है। लेकिन बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज को एक निजी संस्था को पीपीपी मोड में चलाने के लिये दिया जाना है।
आपको बता दें कि बीते साल ही हरिद्वार को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली थी, इसके लिये नगर निगम ने अपनी जमीन भी मुफ्त में दे दी। भवन बनकर तैयार हुआ और साल 2024 के नीट परीक्षा परिणाम के बाद इसमें प्रथम बैच के 100 सीटों पर प्रवेश भी हुये।
इसी बीच खबर आने लगी कि मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर संचालित करने की योजना बन रही है। हालांकि शासन स्तर से इस संबंध में कोई आदेश नहीं मिला है।
लेकिन पीपीपी मोड में जाने की खबरों के बाद मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने गेट के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है, छात्रों ने ऐसा होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *