उत्तराखंड में फिर हजारों पेड़ों की बलि देने की तैयारी, देहरादून-ऋषिकेश डबल लेन सड़क के लिये काटे जाएंगे 3 हजार पेड़
उत्तराखंड में विकास योजनाओं के नाम पर वृक्षों का कटान धड़ल्ले से जारी है। केवल राजधानी देहरादून की बात करें तो पहले दिल्ली-देहरादून हाईवे के लिये हजारों पड़े काटे गये, इसके बाद सहस्त्रधारा रोड पर पेड़ों की बलि दी गई और तैयारी देहरादून ऋषिकेश मोटर मार्ग की है। जहां झीलवाला क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के लिए करीब 3 हजार पेड़ों को काटने की तैयारी हो रही है।
देहरादून से ऋषिकेश जाने वाले इस मार्ग को कई हिस्सों में पहले ही टू-लेन किया जा चुका है, लेकिन कुछ स्थानों पर अभी काम बाकी है। झीलवाला से आगे वाली सड़क पर चौड़ीकरण का कार्य शुरू होने जा रहा है, ताकि ट्रैफिक दबाव को कम किया जा सके। सड़क को चौड़ा करने के लिए वन विभाग ने पेड़ों की मार्किंग भी कर ली है।
इसके बाद पेड़ों की कटाई को लेकर पर्यावरण प्रेमियों की चिंता खुलकर सामने आने लगी है। पर्यावरण प्रेमी पड़ों के कटान के बाद इसके प्रभाव को लेकर सवाल उठा रहे हैं। अब देखना ये होगा कि खलंगा टॉप और हाथीबड़कला रोड पर भी विरोध के बाद वृक्षों का कटान रूका था, यहां सरकार क्या करती है।