उत्तराखंड में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को टैबलेट के बदले 10 हजार रूपये देने की तैयारी
प्रदेश में सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को टैबलेट के लिए पैसे देने की तैयारियां है। जिनमें लगभग 27 हजार शिक्षक शामिल होंगे। शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी के मुताबिक केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के आधार पर वार्षिक प्लान तैयार किया जा रहा है जिसमें प्राथमिक के शिक्षकों को टैबलेट दिए जाने का प्रस्ताव है। शिक्षा महानिदेशक ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन में भी प्राथमिक के शिक्षकों को टैबलेट दिए जाने की बात कही गई है। उसी के तहत विभाग की ओर से इस प्रस्ताव को तैयार किया जा रहा है। बता दें कि सरकार के दिशा-निर्देश के मुताबिक शिक्षकों को मिलने वाले टेबलेट का इस्तेमाल केवल पढ़ाई के लिए किया जायेगा। अगर इस प्रस्ताव को केंद्र से मंजूरी मिली तो टैबलेट के लिए प्रति शिक्षक 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। शिक्षा महानिदेशक ने कहा कि इसके अलावा सोलर पैनल, नए स्कूल भवन, प्रयोगशाला जैसे विषयों को भी वार्षिक प्लान में शामिल किया जा रहा है। सालाना और पांच साल का प्रस्तावित प्लान बनाकर 25 मार्च तक इसे केंद्र सरकार को भेज दिया जाएगा।