जोशीमठ संकट के बीच उत्तराखंड में चार-धाम यात्रा शुरु हो चुकी है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार इस बार यात्रियों की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम करने वाली है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ संकट के बीच चारधाम यात्रा पर चल रहे संदेह पर विराम लगा दिया है। उन्होने जनता को आश्वासन भी दिया की तीर्थ यात्रा को सुरक्षित रुप से आयोजित किया जाएगा। चार धाम यात्रा के अंतर्गत केदारनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल को खुलेंगे। गंगोत्री औऱ यमुनोत्री धाम 22 अप्रैल को खुलेंगे। बद्रीनाथ धाम के द्वार 27 अप्रैल को सुबह में खुलेंगे।
सरकार करेगी खास इंतजाम
राज्य के पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे के अनुसार, चार धाम यात्रा के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधा देने की व्यवस्था की जा रही है। सरकार यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई प्रणाली शुरु करने की भी योजना बना रही है। एक नई व्यवस्था लागू की जाएगी, जिसमें चारों धामों में रजिस्ट्रेशन से लेकर दर्शन तक की अलग-अलग व्यवस्था होगी।सीएम धामी ने कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि चार धाम यात्रा बिना किसी बाधा के हो। बद्रीनाथ-केदारनाथ के अधिकारियों के अनुसार, मंदिरों के खुलने की तिथी और समय परंपरा के अनुसार एक धार्मिक समारोह में तय किया गया।जो कि बसंत पंचमी के अवसर पर टिहरी रॉयल पैलेस में आयोजित किया गया था।