विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं,सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना
देहरादून- उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि होली का पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली के रंग लेकर आए। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि हर्ष और उल्लास के रंगों से भरपूर होली का पर्व आपसी मतभेदों और कटुता को भुलाकर एक दूसरे के प्रति प्रेमभाव और सहयोग को प्रोत्साहित करने वाला पर्व है। उन्होंने कहा कि होली रंग और उल्लास का त्योहार होने के साथ ही हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। विधानसभा अध्यक्ष ने भगवान बदरीविशाल और बाबा केदार से मंगल कामना कि है कि रंगों का यह त्योहार प्रदेश में समृद्धि और उन्नति का रंग लेकर आए और जनता में स्नेह, सद्भाव और भाईचारा बना रहे। उन्होंने प्रदेशवासियों से सतर्क रहकर सभी सावधानियों के साथ होली मनाने की अपील की है।