पुलिस की दरियादिली से प्रणव की जान छूटी, जमानत के बाद आज आएंगे जेल से बाहर
खानपुर क्षेत्र विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर फायरिंग करने के आरोप में हरिद्वार जेल में बंद भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को जमानत मिल गई है। बीते दिन मिली जमानत के बाद वो आज जेल से बाहर आएंगे। चैंपियन इस प्रकरण में करीब 51 दिन बाद जमानत पर रिहा हो रहे हैं।
प्रणव चैंपियन ने बीती 26 जनवरी को खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर सरेआम फायरिंग की थी, जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था। तब से प्रणव चैंपियन लगातार जमानत का प्रयास कर रहे थे। मगर पुलिस की ओर से उन पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिससे उन्हें जमानत नहीं मिल पाई। लेनिक बाद में हरिद्वार पुलिस ने दरियादिली दिखाते हुये जो चार्जशीट दाखिल की उसमें धाराओं में कमी की गई। जिसके चलते प्रणव चैंपियन की जमानत का रास्ता साफ हो पाया।
इधर जिला कारागार रोशनाबाद में न्यायिक अभिरक्षा में रह रहे प्रणव चैंपियन आज जेल से बाहर आएंगे। इस दौरान उनके समर्थकों ने उनके भव्य स्वागत कर की तैयारियां की हैं। हर किसी की नजर इस बात पर है कि बाहर आकर प्रणव उमेश कुमार प्रकरण में क्या बोलते हैं।