प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट से लगा बड़ा झटका,फिलहाल जेल में ही रहेंगे चैंपियन
जेल में बंद प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. फिलहाल चैंपियन अभी जेल में ही रहेंगे. क्योंकि कोर्ट ने प्रणव सिंह चैंपियन की जमानत याचिका खारिज कर दी है. साथ ही कोर्ट ने पुलिस की उस याचिका को भी खारिज किया है, जिसमें पुलिस ने धारा 109 (हत्या का प्रयास) हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था.
दरसल 26 जनवरी को खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने रुड़की में विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचकर हमला किया था। पूर्व विधायक चैंपियन और उनके समर्थकों ने उमेश कुमार के कार्यालय में कई राउंड फायरिंग की थी। जिसके बाद काफी हंगामा भी देखने को मिला
रुड़की पुलिस ने पूर्व विधायक और उनके समर्थकों पर हत्या के प्रयास करने सहित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और चैंपियन सहित पांच लोगों को 27 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद से ही कुंवर प्रणव सिंह चैंपियंन जेल में ही है. कोर्ट ने भी चैंपियन की जमानत याचिका खारीज कर दी है. जिससे चैंपियन को बड़ा झटका लगा है.