पैरों से साफ हो रहे थे आलू, लोग ले रहे थे खस्ता सामेसे का आनंद, वीडियो आया सामने तो उड़ गये होश
हल्द्वानी शहर से एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक व्यक्ति पैरों से आलू साफ करता हुआ दिख रहा है. यहां पैरों से आलू साफ होकर समोसे के लिये तैयार किये जाते हैं। इसके बाद सामेसे तैयार लोगों को परोस दिये जाते हैं।
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों के होश उड़ गये। दुकान को एक महिला संचालित करती है। वीडियो जब वायरल हुआ तो खाद्य विभाग ने दुकान पर छापा मारा। प्रशासन ने इस मामले में दुकान का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है।
दुकानदार की ओर से कहा गया है कि मालकिन बाहर थी और पीछे से कर्मचारी ने ये हरकत की है। जो भी हो सड़क किनारे मौजूद दुकान पर न जाने कितने लोग आकर समोसे खाते होंगे, ऐसे में इसे देखकर हर कोई हैरान है।