Monday, December 9, 2024
उत्तर प्रदेशचुनाव

नीली-पीली साड़ी छोड़ मार्डन गेटअप में उतरी पोलिंग अधिकारी रीना

लखनऊ- यूपी चुनाव में राजनीतिक हस्तियों की सुर्खियां भी उस वक्त कमजोर पड़ जाती है जब रीना द्विवेदी चुनाव ड्यूटी पर निकलती हैं। जी हां पीली साड़ी वाली पोलिंग अधिकारी रीना द्विवेदी यूपी चुनाव में ड्यूटी पर लौट आई हैं। लेकिन इस बार रीना पीली साड़ी के बजाय मार्डन गेटअप में नजर आई हैं। लखनऊ में मंगलवार को पोलिंग पार्टियां संबंधित पोलिंग बूथ के लिए ईवीएम संग रवाना हुईं। इस दौरान बीते कई चुनावों से सुर्खियों में रहीं पोलिंग अधिकारी रीना द्विवेदी नए लुक में नजर आईं। लखनऊ के लोक निर्माण विभाग में तैनात लिपिक रीना द्विवेदी की ड्यूटी इस बार मोहनलालगंज विधानसभा के गोसाईगंज में पोलिंग अधिकारी के रूप में लगी है। मंगलवार को वह जैसे ही पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल पर पहुंची, लोगों ने उन्हें घेर लिया। सुरक्षाकर्मियों से लेकर पोलिंग पार्टियों के कार्मिक व अन्य लोग उनके साथ सेल्फी लेते नजर आए। हालांकि इस बार वह साड़ी छोड़ माडर्न गेटअप में नजर आईं। वह ब्लैक स्लीवलैस टॉप व ऑफ व्हाइट ट्राउजर में नजर आईं। इसके साथ सनग्लासेज भी लगा रखे थे। हर कोई उन्हें एकटक देखता रहा। उन्होंने बताया कि पहले साड़ी पहनी थी, इस बार लुक चेंज किया है। जब लोग आपके बारे में चर्चा करें तो अच्छा लगता है। रीना द्विवेदी 2017 के विधानसभा चुनाव में पीली साड़ी और 2019 के लोकसभा चुनाव में नीली साड़ी में नजर आई थीं। दोनों बार उनकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *