गैर हिंदुओं की एंट्री पर पाबंदी वाले पोस्टर पर सियासत तेज, ग्रामीणों के समर्थन में उतरे महेन्द्र भट्ट
रूद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम मार्ग से लगे आधा दर्जन से अधिक गांवों में बीते दिनो गैर हिंदुओं की एंट्री पर पाबंदी लगाने वाले साइन बोर्ड लगाये थे, हालांकि बाद में पुलिस प्रशासन ने ऐसे साइन बोर्ड हटावा दिये थे।
क्योंकि मुस्लिम संगठनों ने इस बात का पुरजोर विरोध शुरू कर दिया था। एआई एमआई एम के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर तमाम मुस्लिम संगठनों ने पुलिस से अपील की कि ऐसे बोर्ड धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ रहे हैं।
लेकिन अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट इस मामले में ग्रामीणों के समर्थन में उतर आये हैं। महेन्द्र भट्ट का कहना है कि ग्रामीणों की चिंता सुरक्षा को लेकर और उनके द्वारा लगाये गये साइन बोर्ड यही दर्शाते हैं। ऐसे में उनकी सलाह है कि ग्रामीण गैर हिंदू शब्द के स्थान पर बाहरी तत्व लिखकर बोर्ड लगाएं।
आपको बता दें कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के कई गांवों में ‘गैर-हिंदुओं’ और ‘रोहिंग्या मुसलमानों’ की एंट्री पर रोक लगाने वाले साइनबोर्ड लगाए गए थे। चमोली में नाबालिक के साथ हुये छेड़छाड़ की घटना के बाद ही इस तरह के बोर्ड खड़े किये जिसे लेकर अब जमकर राजनीति शुरू हो गई है।