पुलिस, पानी और प्रेशर, आईपीएस के घर पानी देने पहुंची फायर ब्रिगेड!
आईपीएस अधिकारी का बंगला और बंगले के बाहर खड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ी। लेकिन यहां फायर बिग्रेड की गाड़ी आग पर काबू पाने नहीं बल्कि पानी सप्लाई करने पहुंची थी। जी हां ये वीडियो देहरादून का है। वीडियो महाराष्ट्र कैडर की 1993 बैच की आईपीएस अधिकारी अर्चना त्यागी के घर के बाहर का है।
बताया जा रहा है कि आईपीएस अधिकारी के घर पानी का खत्म हो गया था, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को पानी की सप्लाई के लिये बुलाया गया। अधिकारी का प्रेशर था लिहाजा फायर ब्रिगेड पानी लेकर पहुंच गई। इस दौरान यहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। अब लोग कह रहे हैं कि ये मामला दरअसल पुलिस, पानी और प्रेशर का है।
जय भारत टीवी इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। मगर ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लोग इस वीडियो के साथ तरह-तरह के कमेंट खिलकर साझा कर रहे हैं। लोग इस बात पर सवाल खड़े कर रहे हैं कि फायर ब्रिग्रेड ने भला कब से पानी सप्लाई का काम शुरू कर दिया।