Thursday, April 25, 2024
उत्तराखंडराज्यस्पेशल

उत्तराखंड में 18 दिसंबर को होगी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा, UKPSC ने कर ली पूरी तैयारियां

यूकेएसएसएससी की तरह भर्ती परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक जैसी घटनाएं दोबारा न दोहराई जाये इसके लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भी अब फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। 18 दिसंबर को उत्तराखंड में पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा होनी है। इस परीक्षा में हाकम जैसे लोगों पर पैनी नजर रखने की तैयारी की जा रही है। परीक्षा केंद्रों में पेपर पहुंचाने और परीक्षा करवाने में निर्वाचन आयोग जैसी सतर्कता दिखने को मिलेगी। बता दें कि उत्तरकाशी में 29 परीक्षा केंद्रों पर 7358 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

आपको बता दें कि UKSSSC की परीक्षाओं में नकल करवाने और पेपर लीक मामले के तमाम खुलासों में उत्तरकाशी काफी चर्चाओं में रहा है। फिलहाल पेपर लीक के मुख्य आरोपी हाकम सिंह रावत अभी न्यायिक हिरासत में है। वहीं अब भर्ती परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक जैसी स्थिति न हो, इसके लिए भी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बेहद ही सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। हर परीक्षा केंद्र के कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। परीक्षा ड्यूटी के लिए प्रस्तावित अधिकारी कर्मचारियों का भी गोपनीय सत्यापन किया जा रहा है। साथ ही इन अधिकारी कर्मचारियों को लिखित रूप में यह भी शपथ देने पड़ेगी की संबंधित जिस कक्ष में उसकी ड्यूटी लगी है। उस कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी उसका रिश्तेदार व परिवार का सदस्य मौजूद नहीं रहेगा। लोक सेवा आयोग की ओर से 18 दिसंबर को पुलिस कांस्टेबल भर्ती होनी निश्चित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *