Saturday, April 20, 2024
film industryउत्तराखंड

आधी रात में बेरोजगारों पर पुलिसिया कार्यवाई, धरना स्थल से आंदोलनकारी छात्रों को खदेड़ा

उत्तराखंड की भर्ती परीक्षाओं में व्याप्त गड़बड़ी की सीबीआई जांच की मांग के साथ धरना दे रहे सैकड़ों युवाओं को आधी रात में पुलिस की बरबरता का सामना करना पड़ा। पुलिस ने देहरादून के गांधी पार्क के सामने सत्याग्रह कर रहे बेरोजगार युवकों को बल पूर्वक खदेड़कर आंदोलन को तहस-नहस कर दिया। बीती रात ठीक 1 बजे अचानक पुलिस लावलश्कर के साथ धरना स्थल पहुंच गई। और युवाओं को जबरन उठाकर हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुलिस की बेरोजगार युवाओं के साथ जबर्दस्त टकराव हुआ। धरना स्थल पर दर्जनों छात्राएं भी मौजूद थीं। पुलिस पर आरोप है कि बिना महिला पुलिस के छात्राओं की गिरफ्तारियां हुईं।
ये आंदोलन उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले चल रहा था। बीते दिन सुबह से ही बेरोजगार युवा सैकड़ों की तादात में देहरादून के गांधी पार्क के सामने जुट गये थे। युवाओं को आरोप है कि सरकार तमाम भर्ती पेपर लीक मामलों की पहले सीबीआई जांच कराए और इसके बाद ही परीक्षाएं आयोजित होनी चाहिए। युवाओं ने अपने आंदोलन का भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्याग्रह का नाम दिया और गांधी पार्क के आगे ही धरने पर बैठ गये। लेकिन पहली ही रात में युवाओं के आंदोलन पर पुलिस कार्यवाई हो गई। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने चेतावनी दी है कि सरकार युवाओं की आवाज को दबा नहीं सकती, जब तक बेरोजगारों के साथ न्याय नहीं किया जाएगा लड़ाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *