उत्तराखंड आ रहे हैं पीएम नरेन्द्र मोदी, अक्टूबर में करेंगे पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्र का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही उत्तराखंड दौरे पर आने वाले हैं. बताया जा रहा है कि अगले महीने 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ आएंगे। इसके अलावा अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में ही पीएम मोदी बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए भी आ सकते हैं. भाजपा नेताओं की मानें तो प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ में दो दिवसीय दौरे के दौरान नारायण आश्रम में रात्रि विश्राम करेंगे. सीएम पुष्कर धामी ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया था कि वह नारायण आश्रम आएं, ताकि इसे एक नई पहचान मिल सके.
पिथौरागढ़ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी माहौल भी बनाएंगे. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी की एक सभा का आयोजन भी किया गया है. पीएम यहां एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को नारायण आश्रम में विश्राम करेंगे और 12 अक्टूबर को चीन सीमा पर स्थित व्यास घाटी के ज्योलिकांग पहुंच आदि कैलाश के दर्शन करेंगे. इसके साथ ही सीमांत गांव के स्थानीय लोगों से भी प्रधानमंत्री मुलाकात करेंगे। शासन स्तर पर भी पीएम के दौरे को लेकर बैठकें शुरू हो गई हैं।