पीएम नरेन्द्र मोदी ने दी भगवंत मान को सीएम बनने की बधाई
भगवंत मान ने पंजाब के नए सीएम के तौर पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। विभिन्न राजनीतिक दलों ने भगवंत मान को बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भगवंत मान को सीएम पद की शपथ लेने पर शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा बधाई हो आपको पंजाब के मुख्य्मंत्री बनने पर, हम साथ मिलकर पंजाब के विकास के लिए काम करेंगे। आम आदमी पार्टी के प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने ट्विटर पर लिखा कि पंजाब का मुख्यमंत्री बनने पर भगवंत मान को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। उन्होंने लिखा कि उन्हें विश्वास है कि मान के नेतृत्व में पंजाब में खुशहाली लौटेगी। खूब तरक्की होगी। लोगों की समस्याओं का समाधान होगा।