पीएम नरेंद्र मोदी छोटी दिवाली 23 अक्तूबर को केदारनाथ धाम के दर्शन को पहुंच सकते हैं। मोदी का ये दौरा अभी प्रस्तावित है। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री 23 अक्तूबर को केदारनाथ के दर्शन करेंगे। इसके साथ ही वह धाम में मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का भी जायजा ले सकते हैं। इस दौरे को लेकर सरकार के स्तर पर पीएमओ से संपर्क किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर प्रशासन भी तैयारी में जुटा है। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति भी अपने स्तर पर सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है। इसी क्रम में आज सीएम पुष्कर सिंह धामी भी केदारनाथ दौरे पर हैं। सीएम के इस दौरे को पीएम के आने से पहले की तैयारियों से जोड़ कर देखा जा रहा है। इससे पहले पीएमओ को टीम भी केदारनाथ और बदरीनाथ का दौरा कर चुकी है। पीएम लगातार केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों की स्वयं मानीटरिंग करते आ रहे हैं। केदारपुरी अब नए कलेवर में निखर चुकी है। प्रधानमंत्री के निर्देश पर ही केदारपुरी की भांति बदरीनाथ धाम को भी निखारा जा रहा है। वहां भी प्रथम चरण के पुननिर्माण कार्य चल रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी को जब भी समय मिलता है, वो बाबा केदार की चौखट पर चले आते हैं। माना जा रहा है कि इस बार वह दीपावली से एक दिन पहले केदारनाथ और बदरीनाथ के दौरे पर आ सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी का केदारनाथ धाम से विशेष लगाव है। एक दौर में उन्होंने केदारनाथ के नजदीक ही गुफा में साधना भी की थी।