पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा तय, ये है मिनट दर मिनट पूरा कार्यक्रम
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक दिवसीय दौरे की तैयारियां जोरों पर हैं। पीएम मोदी 6 मार्च को सुबह 8ः00 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से हर्षिल के लिए रवाना होंगे। इस दौरान वे मुखवा में गंगा आरती में शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। उनका यह कार्यक्रम पहले 27 फरवरी को प्रस्तावित था, लेकिन खराब मौसम के कारण स्थगित कर दिया गया था।
ये होगा मिनट दर मिनट कार्यक्रम
सुबह 8ः00 बजेः जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
हेलीकॉप्टर से हर्षिल पहुंचेंगे।
मुखवा में गंगा आरती में शामिल होंगे।
जनसभा को संबोधित करेंगे।
शाम को दिल्ली वापस लौटेंगे।