Thursday, April 25, 2024
अंतरराष्ट्रीयचुनावभाजपा

पंजाब में पीएम मोदी की ताबड़तोड़ रैली

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पंजाब में ताबड़तोड़ रैलियां कीं। इस दौरान पीएम पठानकोट रैली में पहुंचे। उन्होंने नवां पंजाब के नारे के संकल्प के साथ अपना भाषण शुरू किया, संत रविदास जयंती पर लोगों को बधाईयां दी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार संत रविदास जी के बताए राह पर चल रही है। उन्होंने संत रविदास के एक दोहे का जिक्र भी किया। उन्होंने पठानकोट से जुड़ी अपनी यादों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि माझा की इस धरती ने मां जैसा प्यार व स्नेह दिया। विकास का जो सिलसिला भाजपा की सरकार में शुरू होता है वह कभी रुकता नहीं है। जहां एक बार भाजपा के पैर जम जाते हैं वहां दिल्ली में बैठकर रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाने वाले परिवार की छुट्टी हो जाती है। वंशवाद का सफाया हो जाता है। तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार की विदाई होती है। नवां पंजाब के लिए मेहनत करने में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ेगी। पीएम के भाषण के दौरान जनसभा में जय श्रीराम और मोदी-मादी के नारे गूंज रहे हैं। पीएम ने कहा आपका प्यार मेरे सर आंखों पर। जो दिल्ली में एयर कंडीशंड कमरों में बैठे हैं वह नहीं जानते कि जनता की ताकत क्या है। पठानकोट और माझा की धरती वीरों की धरती है। यहां घर-घर से नौजवान सीमा पर पहरा दे रहे हैं। इसी धरती से सिख धर्म को भी प्रचार मिला। कांग्रेस ने देश और पंजाब की धरती पर क्या-क्या कुकृत्य नहीं किए। पठानकोट हमले पर देश एकजुट था लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेता क्या कर रहे थे। इन लोगों ने सेना के शौर्य पर सवाल उठाए थे या नहीं उठाए थे। हमारी धरती के लाल पर शक किया था या नहीं किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *