कैलाश पर्वत के दर्शनों को जाएंगे पीएम मोदी, देश को समर्पित करेंगे व्यू प्वाइंट
भगवान भोलेनाथ के धाम कैलाश पर्वत के दर्शन की चाहत हर किसी के मन में रहती है हालांकि उसके लिए कई तरह की प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पड़ता है. कैलाश धाम जाने का एक रास्ता चीन की तरफ से है लेकिन चीन का रुख श्रद्धालुओं के लिए परेशानी खड़ा करता है लेकिन अब पीएम नरेंद्र मोदी सरकार श्रद्धालुओं को सौगात देने वाली है. अगर आप किसी वजह से कैलाश धाम नहीं जा पा रहे हों तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब आप भारतीय इलाके से ही दर्शन कर सकेंगे. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक ऐसी जगह की खोज की गई है जहां से आप बिना किसी बाधा कैलाश दर्शन कर पाएंगे. लिपुलेख की जिस पहाड़ी से पर्वत दिखता है, वो नाभीढांग के ठीक 2 किलोमीटर ऊपर है।
बताया जा रहा है कि अगले महीने 11 से 12 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी उस व्यू प्वाइंट की सौगात श्रद्धालुओं को देंगे. वहीं से वो खुद कैलाश पर्वत के दर्शन भी करेंगे. इसके अलावा साफ मौसम की स्थिति में ऊं पर्वत के दर्शन भी पीएम करेंगे।