Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्यस्पेशल

पीएम की केदारपुरी को बड़ी सौगात, केदारनाथ रोपवे का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। गर्भ गृह में करीब 20 मिनट तक पूजा अर्चना के बाद वे बाहर निकले और परिसर का मुआयना करते रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी अपने खास पहनावे में नजर आए। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बाहर आकर उन्होंने जनता का अभिभावदन स्वीकार किया। उनके पहनावे ने हर किसी का ध्यान खींचा। बाबा के दर्शन करने के लिए मोदी हिमाचली टोपी और खास पोशाक चोला-डोरा पहन कर पहुंचे। चंबा की महिलाओं ने ये पोशाक अपने हाथों से बनाई है और मोदी को गिफ्ट की है। इस पर पीछे स्वास्तिक बना है। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी छठी बार केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे हैं। बाबा के दर्शन के बाद मोदी आदि शंकराचार्य की समाधि के दर्शन करने पहुंचे। 12 फीट ऊंची आदि शंकराचार्य की ये प्रतिमा 28 टन वजनी है। इसे मैसूर से चुने गए ग्रेनाइट पत्थरों से बनाया गया है।

केदारनाथ दर्शन के बाद मोदी चारधाम क्षेत्र में 3400 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं। लगभग 946 करोड़ की लागत से बनने वाले सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे का पीएम मोदी ने शिलान्यास किया। ये रोपवे 9.7 किलोमीटर लंबा होगा, जो गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा। अभी यह दूरी तय करने में करीब छह घंटे का समय लगता है। रोपवे बनने के बाद ये यात्रा 30 मिनट में पूरी हो जाएगी। बाबा केदार के भक्तों को ये पीएम की बड़ी सौगात है। केदारनाथ दर्शन के बाद पीएम मोदी बदरीनाथ धाम पहुंचे। पूजा अर्चना के बाद वो आज बदरीनाथ में ही रात्रि विश्राम करेंगे। और इससे पहले भारत के अंतिम गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *