एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे पीएम मोदी, मुखबा में सीएम धामी ने किया स्वागत
उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मुखबा पहुंचे हैं। यहां सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम का स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पर विधिवत पूजा-अर्चना की।
इसके बाद पीएम उत्तरकाशी के हर्षिल पहुंचे। हर्षिल में पीएम की सनसभा में स्थानीय लोगों को खासी भीड़ मौजूद रही। पीएम मोदी का ये दौरा मुखवा को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने और राज्य की सांस्कृतिक, धार्मिक विरासत को सशक्त बनाने की दिशा में महत्पूर्ण बताया जा रहा है। उत्तराखंड सरकार राज्य में शीतकालीन यात्रा को प्रमोट करना चाहती है, इसी मकसद से सरकार ने पीएम मोदी को शीतकाल में उत्तराखंड आने का न्योता दिया था।
आज ही दोहपर बाद पीएम हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहले जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।