6 मार्च को उत्तराखंड आ सकते हैं पीएम मोदी, सरकार जिला प्रशासन ने फिर शुरू की तैयारी
27 फरवरी को खराब मौसम के चलते स्थगित हुआ पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर फिर हलचल बढ़ गई है। सरकार और उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने पीएम के दौरे की तैयारियां फिर शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा है कि पीएम 6 मार्च को उत्तराखंड आ सकते हैं। फिलहाल जो कार्यक्रम है, उसके तहत पीएम 6 मार्च को सुबह आठ बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वो हर्षिल जाएंगे। हर्षिल में पीएम मोदी एक जनसभा करेंगे। इसके बाद वो मुखबा पहुंचेंगे। मुखबा में शीतकालीन यात्रा का संदेश देकर पीएम मोदी उसी दिन दिल्ली लौट जाएंगे।
हालांकि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम के दौरे को लेकर मौसम का हवाला दिया है, उनका कहना है कि मौसम पर सबकुछ निर्भर है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुखबा और हर्षिल दौरे के दौरान जादूंग घाटी में विश्व के दूसरे ऊंचे ट्रेक जनकताल और नीलापानी घाटी में मुलिंगना पास का शिलान्यास करेंगे। इन दोनों ट्रेक के शुरू होने से 1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद बंद इस घाटी में पर्यटन को नया आयाम मिलने की उम्मीद है।