पीएम मोदी कल पहुंच रहे हैं उत्तराखंड, साधना से लेकर सौगत तक मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय
प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर यानी कल उत्तराखंड दौरे पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ में लगभग 4200 करोड़ रुपये की कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 12 अक्टूबर यानी गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे पीएम मोदी पिथौरागढ़ के जोलिंगकोंग पहुंचेंगे, जहां वो पार्वती कुंड में पूजा और दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री इस स्थान पर पवित्र आदि-कैलाश के भी दर्शन करेंगे। ये क्षेत्र अपने आध्यात्मिक महत्व और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है।
इसके बाद पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े नौ बजे पिथौरागढ़ के गुंजी गांव पहुंचेंगे, जहां वो स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे। साथ ही कला और उत्पादों की एक प्रदर्शनी में शामिल होंगे। इस दौरान पीएम सेना, आईटीबीपी और बीआरओ के अधिकारियों और जवानों के साथ बातचीत भी करेंगे.
वहीं दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री जागेश्वर धाम पहुंचेंगे। यहां वो जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर करीब 2.30 बजे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे, जहां वो ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल जैसे क्षेत्रों में लगभग 4200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ एक जनसभा को संबांधित भी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस दौरान पीएम जहां भी जाएंगे वहां उनके आगमन से दो घंटे पहले क्षेत्र को जीरो जोन में तब्दील कर दिया जाएगा। पीएम के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।