Thursday, June 19, 2025
राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने किया चिनाब पुल का उद्घाटन, दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज बनकर तैयार

चिनाब नदी पर बना पुल भारत की इंजीनियरिंग का एक शानदार नमूना है, आज से ये ब्रिज देष को समर्पित हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया है।
ये दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है, जो जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर बना है, इस पुल से गुजरने वाला रेलवे ट्रैक उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
आइए आपको बताते हैं चिनाब ब्रिज की खासियत क्या है-
इस ब्रिज को बनाने में इसके फैसले से लेकर उद्घाटन तक 22 साल का वक्त लगा।
चिनाब ब्रिज एक स्टील और कंक्रीट से बना आर्च ब्रिज है, इसकी खासियत ये है कि ये नदी के तल से 359 मीटर ऊंचा है। यानी ये पेरिस के मशहूर एफिल टॉवर से 35 मीटर और दिल्ली के कुतुब मीनार से करीब 5 गुना ऊंचा है।
इसकी कुल लंबाई 1,315 मीटर है, जिसमें 467 मीटर लंबा आर्च (मेहराब) है, जो इसे दुनिया का सबसे बड़ा सिंगल-आर्च रेलवे ब्रिज भी बनाता है।
चिनाब ब्रिज को बनाने में करीब 1,486 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस ब्रिज को बनाने में 28,660 से 30,000 मीट्रिक टन स्टील और 46,000 क्यूबिक मीटर कंक्रीट का इस्तेमाल हुआ है, साथ ही 6 लाख से ज्यादा बोल्ट लगाए गए हैं। इस पुल को बनाने में नदी के प्रवाह को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है, नदी में कोई पिलर नहीं है, बल्कि इसे आर्च तकनीक से बनाया गया है।

दावा किया गया है कि ये पुल 266 किमी/पीएच के तूफान को आसानी से झेल सकता है, साथ ही इसमें भूकंप या किसी बम धमाके तक भी असर नहीं होने वाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *