पीएम मोदी आज प्रयागराज दौरे पर, महिलाओं को देंगें 1000 करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 दिसम्बर को संगम नगरी प्रयागराज के दौरे पर है। चुनावी दौरे में प्रयागराज में महिला महाकुंभ आयोजित किया गया है….जहां पीएम मोदी मातृ शक्ति महाकुंभ में महिलाओं से संवाद करेंगें, इस दौरान मोदी स्वयं सहायता समूह (सेल्फ हेल्प ग्रुप) के बैंक खाते में 1000 करोड की राशि देंगे। पीएम मोदी व्यापार अभिकर्ता-सखियों (बीसी-सखियों) को प्रोत्साहित करने के लिए, पहले महीने के वजीफे के रूप में 4,000 रुपये की राशि भी स्थानांतरित करेंगे। ताकि वे अपने काम में स्थिर हो जाएं और फिर लेन-देन पर कमीशन के माध्यम से कमाई शुरू करें। इसके साथ ही ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’ के लाभार्थियों को भी बड़ी सौगात देंगे। पीएम कार्यक्रम के दौरान एक लाख से अधिक मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को कुल 20 करोड़ से अधिक राशि हस्तांतरित करेंगे।
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के लिए यूपी के 75 जनपदों से 2 लाख से अधिक महिलाएं शामिल होंगीं। जिनके लिए बसों का इंतजाम किया हुआ है। प्रयागराज में पीएम मोदी दोपहर 1 बजे एक खास कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पीएम के आगमन से पूर्व प्रयागराज में पूरी तैयारियाँ हो चुकी है और सीएम योगी ने खुद पूर्ण कार्यक्रम का जायजा लिया। वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रशाद मौर्या भी 18 दिसंबर से प्रयागराज में तैयारियों पर नजर रखने के लिए कैंप कर रहे हैं। यह खास कार्यक्रम का आयोजन महिलाओं को जमीनी स्तर पर उन्हें जरूरी कौशल, प्रोत्साहन और संसाधन मुहैया कर सशक्त बनाने के लिए किया जा रहा है।