पीएम मोदी ने पारसी नव वर्ष के अवसर पर लोगों को दी बधाई
आज सोमवार को देश में पारसी नव वर्ष यानी नवरोज मनाया जा रहा है। नवरोज एक ईरानी और फारसी नव वर्ष है, जो वसंत की शुरुआत में मनाया जाता है। यह पर्व लोगों और विभिन्न समुदायों के बीच शांति, एकजुटता और दोस्ती को बढ़ावा देने के लिए समर्पित होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पारसी नव वर्ष-नवरोज के अवसर पर लोगों को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने सभी के लिए खुशी और स्वास्थ्य की कामना की। पीएम मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, ‘हम नवरोज को एक प्रार्थना के साथ चिह्नित करते हैं कि आने वाला वर्ष सभी के जीवन में खुशी और उत्कृष्ट स्वास्थ्य लेकर आए। सभी आकांक्षाएं पूरी हों और चारों ओर समृद्धि हो। नवरोज मुबारक!’