यूएई के बाद कतर दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, पीएम अमीर शेख की मुलाकात
पीएम मोदी बुधवार को कतर की राजधानी दोहा पहुंचे थे। आज पीएम मोदी ने कतर के पीएम अमीर शेख से मुलाकात की। इस द्विपक्षीय बैठक में दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच उर्जा, निवेश, व्यापार और विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित बातचीत हुई। प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी के कार्यकाल का ये दूसरा कतर दौरा है। इसे पहले पीएम मोदी 2016 में कतर गए थे। यह दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अभी कुछ दिनों पहले ही कतर ने 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों को रिहा किया है। इससे पहले पीएम मोदी यूएई दौरे में थे, जहां उन्होंने यूएई में बने पहले मंदिर का उद्घाटन किया था।