ज्योलिंगकांग और लापथल टनल की पीएम दे सकते हैं सौगात, पिथौरागढ़ दौरे पर आ रहे हैं प्रधानमंत्री
लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन रहेंगे तो कुमाउं के धारचूला-पिथौरागढ़ क्षेत्र में लेकिन यहां से वो गढ़वाल की लोकसभा सीटों को भी साध जाएंगे। जी हां पीएम आगामी 11 और 12 अक्तूबर को पिथौरागढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान पीएम ओम पर्वत के दर्शन के साथ ही भारत की भूमि में मौजूद उस स्थान पर भी जाएंगे जहां से कैलाश पर्वत के दर्शन होगें।
लेकिन पीएम का सबसे महत्पूर्ण कार्यक्रम कुमाउं और गढ़वाल को जोड़ने वाली दो महत्वकांक्षी योजनाओं को हरी झंडी दिखाने का है।
जिसमें एक है पिथौरागढ़ के ज्योलिंगकांग और चमोली के लापथल को जोड़ने के लिए टनल (सुरंग) और सड़क निर्माण को स्वीकृति। जी हां अगर इस योजना को पीएम की स्वीकृति मिलती है तो ये योजना कुमाउं हिमालया को गढ़वाल हिमालया से जोड़ देगी। ज्योलिंगकांग आदि कैलाश से चमोली के लापथल की दूरी 490 किमी है। अगर इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिल जाए तो ये दूरी सिर्फ 42 किमी रह जाएगी। राज्य सरकार ने कुछ समय पूर्व केंद्र सरकार को भेजे प्रस्ताव में टनल निर्माण का सुझाव और भारत-चीन सीमा पर स्थित दो घाटियों को जोड़ने का जिक्र किया है। अब बताया जा रहा है कि पीएम इस योजना को इस दौरे में हरी झंडी दे सकते हैं। इस दौरान पीएम पिथौरागढ़ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और अल्मोड़ा के जागेश्वर मंदिर के दर्शन को भी पीएम पहुंच सकते हैं। जागेश्वर धाम में इस वक्त पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां चल रही हैं।