आस्था से खिलावाड़! मंदाकिनी नदी को बनाया शौच का अड्डा, गौरीकुंड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
बाबा केदार धाम का द्वारा, मां पार्वती की तपस्थली यानी पवित्र गौरकंड जहां से मदाकिनी नदी गुजरती है। यही वो स्थान है जहां तीर्थ यात्री मां मदाकिनी में स्थान करते हैं उसका आचमन किया जाता है और बाबा केदार की यात्रा शुरू होती है।
मगर आज जो तस्वीरें गौरीकुंड से सामने आई हैं वो बेहद शर्मसार करने वाली हैं। सोशल मीडिया में वायरल इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे लोगों ने मंदाकिनी नदी को शौच का अड्डा बना दिया है।
हैरान करने वाली बात ये है कि यहां सरकार द्वारा पहले ही शौचालयों का निर्माण कराया गया है मगर इसके बाद भी लोग नदी में शौच कर रहे हैं।
जबकि गौरीकुंड का ये क्षेत्र बेहद पवित्र है यहां तीर्थ यात्री मां पार्वती की पूजा के बाद इसी मंदाकिनी का आचमन भी करते हैं। मगर यहां कुछ लोग मंदाकिनी नदी में खुले में शौच को अंजाम दे रहे हैं।
सोशल मीडिया में वायरल इन तस्वीरों में लोग जमकर अपना गुस्सा दिखा रहे हैं।