तपने लगे उत्तराखंड के मैदानी इलाके, देहरादून का तापमान 38 से ऊपर
उत्तराखंड के मैदानी जिले गर्मी से तपने लगे हैं। सुबह से ही तेज धूप निकलने के कारण तापमान भी बढ़ रहा है और दोपहर के समय गर्म हवा चलने से लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है।
मैदानी जिलों में जहां सूरज के तेवर तल्ख हो रखे हैं तो वही पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज कुछ बदला हुआ है। ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छा रहे हैं। गुरुवार की शाम को कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बौछारें भी पड़ी। जिससे लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों में आज भी कहीं कहीं हल्की बारिश, आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवा चलने की आशंका है।
वहीं, मैदानी में क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा और तेज धूप निकलने से तापमान बढ़ने की संभावना है। देहरादून में गुरुवार को सुबह से ही तेज धूप खिली रही। वहीं दोपहर के समय गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी। खासकर स्कूली बच्चों के लिए दोपहर का समय मुश्किल भरा हो रहा है।
गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, जबकि पंतनगर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। मैदानी क्षेत्रों में पारा चढ़ने के साथ-साथ गर्मी का प्रकोप भी बढ़ रहा है।