पिथौरागढ़ का पाभैं गांव बना शूटिंग विलेज, फिल्म अभिनेता हेमंत पांडेय ने किया शुभारंभ
अब उत्तराखंड सरकार की फिल्म नीति 2024 की वजह से उत्तराखंड बेस्ट फिल्म डेस्टिनेशन बन चुका है. इसी प्रयास को आगे बढ़ाते हुए प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता हेमंत पांडेय ने पिथौरागढ़ के पाभैं ग्राम में शूटिंग विलेज के कॉन्सेप्ट का शुभारंभ किया. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के प्रयासों से कई फिल्मों का निर्माण उत्तराखंड में हो रहा है. इसकी वजह से यहां के स्थानीय कलाकारों और तकनीशियनों को भी फायदा मिल रहा है. उत्तराखंड की स्थानीय फिल्मों को बढ़ावा मिल रहा है.
अभिनेता हेमंत पांडे ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया कि फिल्म नीति 2024 ने राज्य में फिल्म शूटिंग के लिए एक बेहतरीन माहौल बनाया हुआ है. उन्होंने उम्मीद जताई कि शूटिंग विलेज से इसे और बढ़ावा मिलेगा.
बता दें कि सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तराखंड द्वारा फिल्म नीति 2024 के प्रावधानों के चलते बड़ी संख्या में फिल्म निर्माता उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं. इससे जहां उन्हें कई तरह की सहूलियतें मिल रही है, वहीं अलग-अलग स्तरों पर सब्सिडी का लाभ भी मिल रहा है. आंचलिक फिल्मों के निर्माण और स्थानीय कलाकारों को शामिल करने पर अतिरिक्त सब्सिडी दी जा रही है. यही कारण है कि उत्तराखंड आज फिल्म निर्माण के बेस्ट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है.