पिथौरागढ़ जिले के थल-डीडीहाट सड़क पर एक कार दुर्घटना में एक ही परिवार की चार महिलाओं की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हादसे में सास-बहू और देवरानी-जेठानी की मौत हुई है, जबकि दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दअरसल गांव में पूजा कर दो भाई अपनी पत्नी व मां के साथ ननिहाल मामा के परिवार से मिलने जा रहे थे। लेकिन उन्हें यह मालूम नहीं था कि रास्ते में एक बड़ी घटना उनका इंतजार कर रही है। इस घटना में दोनों भाइयों ने अपनी पत्नियों के साथ मां को हमेशा के लिए खो दिया है। जबकि दोनों जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने दोनों घायलों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। घायल चंदन ने किसी तरह खाई से सड़क पर पहुंचकर एक बाइक सवार को घटना की सूचना दी। जिसके बाद बाइक सवार ने पुलिस तक घटना की जानकारी पहुंचाई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ ने दो घंटे बाद बमुश्किल शवों व घायलों को रेस्क्यू किया। जिसके बाद दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया..साथ ही चारों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं लग सका है।