राष्ट्रगान से गूंजा पिरान कलियर, उर्स के मौके पर दिखा हिन्दू-मुस्लिम एकता का बेजोड़ संगम
यूं तो पिरान कलियर में हर साल प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम साबिर पाक का उर्स मेला मनाया जाता है लेकिन इस बार पीरान की फिजाओं में देशभक्ति और हिन्दू-मुस्लिम एकता बेजोड़ संगम देखने को मिला। उर्स की ये तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर चर्चाओं के केन्द्र में आ गईं। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि 755वें उर्स मेले की शुरूआत सर्वधर्म सद्भवना सम्मेलन के साथ हुये। इस मौके पर सबसे पहले राष्ट्रगान किया गया और भारत माता की जय के नारे लगे। इतना ही नहीं उर्स के शुभारंभ के मौके पर हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्म के गुरू मौजूद रहे।
उत्तराखण्ड वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बताया कि सम्मेलन का शुभारंभ कलियर में पहली बार राष्ट्रगान और तिलावत ऐ कुरआन के साथ किया गया। जिसमें सूफियों, सज्जादों, संतो, फ़िल्म कलाकारों, राजनेताओं, पत्रकारों समेत तमाम समाजसेवियों ने हिस्सा लिया।
आपको बता दें कि पिरान कलियर में हर साल उर्स मनाया जाता है जिसमें दुनियाभर से बड़ी संख्या में जायरीन पहुंचते हैं। वक्फ बोर्ड ने ये भी तय किया है कि दरगाह आने वाले जायरीनों को इस बार वसुधैव कुटुम्बकम के पैगाम के साथ गंगाजल और गीता भेंट की जाएगी।