कान फाड़ू डीजे की धुन पर थिरकते तीर्थ यात्री, बाबा केदार की मर्यादाएं हुईं तार तार
चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ मंदिर परिसर में फोन नहीं ले जा सकता, कोई रील नहीं बना सकता, अर्मादित हरकत नहीं कर सकता, ऐसा करना पर सरकार मोटा जुर्माना लगाएगी। लेकिन ये नियम यात्रा शुरू होते ही धवस्त हो गये।
जरा इन तस्वीरों को देखिए, कैमरा भी है, लाइट भी है, पूरा एक्शन भी। रील भी बन रही है, डीजे का कान फाड़ू म्यूजिक भी है और अर्मादित डांस भी चल रहा है।
केदारनाथ से सामने आई ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। लोग सवाल खड़े कर रहे हैं कि आखिर जब मंदिर में फोन पर पाबंदी है तो कैसे लोग वहां डीजे डांस करते हुये रील बना रहे हैं?
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद प्रशासन ने संबंधित तीर्थ यात्रियों के खिलाफ कार्यवाई की तैयारी शुरू कर दी है।