Tuesday, February 11, 2025
उत्तराखंड

दिल्ली वाले केदारनाथ मंदिर के विरोध में उतरे तीर्थ पुरोहित

दिल्ली में केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति बनाए जाने का विरोध बढ़ता जा रहा है। केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों बीते दो दिन से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।
तीर्थ पुरोहित समाज का आरोप है कि सरकार केदारनाथ धाम के नाम पर दिल्ली में एक और मंदिर खड़ा करने जा रही है, जोकि धार्मिकता और परंपराओं के लिहाज से ठीक नहीं है।
इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने केदारनाथ धाम परिसर में एकत्र होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
केदारनाथ के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग का कहना है कि सरकार को दिल्ली में बन रहे केदारनाथ मंदिर को रोकना चाहिए, अगर ऐसा नहीं होता तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
आपको बता दें कि बीते दिनों दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ धाम की प्रतिकृति के तौर पर केदारनाथ मंदिर का शिलान्यास किया गया है। जिसमें खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुये हैं। ये मामला अब उत्तराखंड में तूल पकड़ता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *