दुनियाभर में प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक पुलित्जर पुरस्कार से कई भारतीयों को इस सम्मान से नवाजे जाने का ऐलान किया है। पत्रकारिता, किताबों, नाटक और संगीत में पुलित्जर पुरस्कार 2022 के विजेताओं की घोषणा सोमवार 9 मई को की गई है। विजेताओं की सूची में इस बार चार भारतीय पत्रकारों के नाम भी शामिल हैं। जिसमें भारतीय अदनान आबिदी, सना इरशाद मट्टू, अमित दवेविश्व और प्रशिद्ध समाचार एजेंसी रॉयटर्स के दिंवगत पत्रकार दानिश सिद्दकी को मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया है। केवल 38 वर्ष के दानिश सिद्दकी पिछले वर्ष 16 जुलाई को कंधार शहर के स्पिन बोल्डक जिले में अफगान सैनिकों और तालिबान के बीच हुई झड़पों को कवर करने के दौरान उनकी हत्या कर दी गई थी। वहीं यह दूसरी बार है कि सिद्दीकी को पुलित्जर पुरस्कार से नवाजा गया है। रोहिंग्या संकट के कवरेज के लिए रॉयटर्स टीम के हिस्से के रूप में उन्हें 2018 में इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्होंने अफगानिस्तान संघर्ष, हांगकांग विरोध और एशिया, मध्य पूर्व और यूरोप की अन्य प्रमुख घटनाओं को व्यापक रूप से कवर किया था।