Monday, December 9, 2024
वायरल न्यूज़

शादी के शगुन में पेट्रोल-डीजल का तोहफा, जमकर वायरल हो रहा वीडियो, देखें

हाय रे महंगाई, घर से बाहर निकलो तो पेट्रोल-डीजल महंगा, घर पर रहो तो खाने-पीने की चीजें महंगी, करें तो क्या करें…. महंगाई ने लोगों को 10 रूपये के नीबूं की तरह निचोड़ कर रख दिया है। महंगाई से लोग किस कदर परेशान हैं इसका जीता जागता उदाहरण तमिलनाडु से सामने आया। बढ़ती महंगाई के चलते तमिलनाडु में हुई एक शादी में कुछ दोस्तों ने दूल्हा-दुल्हन को ऐसा तोहफा दिया कि मामला इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया। तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले के चेयूर गांव में एक नवविवाहित जोड़े (गिरीश कुमार और कीर्तना) को उनके दोस्तों ने एक लीटर पेट्रोल और एक लीटर डीजल की बोतलें उपहार में दी।

कपल के दोस्त स्टेज पर मौजूद हैं, और प्लास्टिक की बोतल में उन्हें पेट्रोल-डीजल पकड़ाते और मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। फिर क्या था महंगाई की आग में इस तोहफे ने घी का काम किया और देखते ही देखते ये मामला सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छा गया। लोगों ने अपनी खीज मिटाते हुये इन तस्वीरों को शेयर किया और कहा इससे महंगा गिफ्ट भला क्या हो सकता है। शादी में पेट्रोल-डीजल तोहफे में देने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *