10वीं-12वीं की परीक्षा ऑफलाइन कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर, कल होगी सुनवाई
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। देश के सभी बोर्डों की कक्षा 10 और कक्षा 12 की वर्ष 2021-22 की परीक्षाओं को ऑफलाइन मोड में आयोजित किये जाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। इस याचिका पर कोर्ट कल सुनवाई करेगी। विभिन्न राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा दायर इस पीआईएल में मांग की गयी है कि सीबीएसई, सीआईएससीई, एनआईओस और राज्यों के बोर्ड को ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित न करके मूल्यांकन वैकल्पिक पद्धति से किए जाने के आदेश देने की गुजारिश की गई है। केंद्रीय बोर्डों व राज्य बोर्डों द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का परंपरागत ऑफलाइन मोड में आयोजन को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए. एम. खानविल्कर की अगुवाई वाली खण्डपीठ करेगी।