Friday, January 17, 2025
अंतरराष्ट्रीय

100 रूपये के बिटकॉइन खरीदे वाला आज करोड़पति

बिटकॉइन की कीमत इस समय करीब 85 लाख से उपर चल रही है। हाल में बिटकॉइन की कीमत एक करोड़ तक पहुंच गई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम आने के बाद से ही क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन चर्चा में है। इलेक्शन रिजल्ट के बाद से ही बिटकॉइन की कीमत में जोरदार इजाफा हुआ है।
बिटकॉइन ने पिछले 13 साल में जितना रिटर्न दिया है, उसे सुनकर किसी की भी आंखें फटी रह सकती है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2011 में अगर किसी ने बिटकॉइन में केवल 100 रुपये का ही निवेश किया था और अब तक अपने निवेश को बनाए रखा है, तो वो अब करोड़पति है। उसके 100 रुपये के निवेश का मूल्य अब 1 करोड़ 65 लाख हो चुका है।
अब जरा सोचिए जिसने 2011 में बिटकॉइन में 1 लाख का निवेश किया होगा, और उस निवेश को अभी तक बनाये रखा होगा तो वो आज 175 करोड़ का मालिक होगा।
बिटकॉइन को साल 2009 में लॉन्च किया गया था। साल 2009 में जब ये लॉन्च हुई थी तो इसकी वैल्यू महज 6 पैसे थे। यानी एक तरह से फ्री में बिटकॉइन मिल रहे थे। लेकिन साल दर साल इसकी कीमत बढ़ती चली गई और इसने हाल में भी एक दफा 1 करोड़ तक छू लिया था। हालांकि इस बीच बिटकाइन की कीमतों फिर गिरावट आई लेकिन फिर भी आज इसकी कीमत 85 लाख से ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *