उत्तराखंड में बढ़ती गर्मी से लोगो के पसीने छूट रहे हैं। लोग बढ़ती गर्मी के कारण घर से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं । मौसम विभाग केंद्र की मानें तो उत्तराखंड में आज मौसम कुछ राहत दे सकता है। मौसम विभाग केंद्र ने प्रदेश में 25 व 26 को पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विभाग केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, सोमवार से देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश व ओलावृष्टि होने की संभावना है। जिससे उत्तराखंड में बढ़ती गर्मी से लोगो को कुछ राहत देखने को मिलेगी।