उत्तराखंड के सुदूर पर्वतीय इलाकों से यूं तो आये दिन मरीजों को अस्पताल तक ले जाने की जद्दोजहद की तस्वीरें दिखती रहती हैं। लेकिन आज जो वीडियो वायरल हो रहा है उसका सीधा संबंध लोनिवि मंत्री सतपाल जी महाराज से है। क्योंकि इस वीडियो को ग्रामीणों ने उन्हीं के लिये बनाया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रामीण एक महिला मरीज को अस्पताल ले जा रहे हैं।
वीडियो बीरोखाल के गांव पैनवाल का है जहां सड़क नहीं होने से ग्रामीण मरीजों को ऐसे ही अस्पताल तक ले जाते हैं। अभी कुछ दिन पहले बीरोंखाल से मझगांव में निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता पर सोशल मीडिया में पर वीडियो वायरल हुये थे जिसका संज्ञान मंत्री सतपाल महाराज से तुरंत लिया था और यही कारण है कि अब पैनवाल गांव के लोग इन तस्वीरों को मंत्री तक पहुंचाना चाहते हैं ताकि उनके गांव तक सड़क पहुंच सके।
पैनवाल गांव पौड़ी जनपद के अंतर्गत है। वही पौड़ी जिला जहां से उत्तराखंड और देश को दर्जनों बड़े राजनीतिक और प्रशासनिक लोग मिले हैं। लेकिन आज भी पौड़ी के दर्जनों गांव सड़क से वंचित हैं और यूं ही लोग मरीजों को कंधों पर लादकर अस्पताल तक ले जाने को मजबूर हैं।
विधानसभा सचिवालय में अब कर्मचारियों की भर्ती में मनमानी नहीं चलेगी। यानी कोई भी मंत्री, विधायक, विधानसभा अध्यक्ष या दूसरे राजनेता, अधिकारी अपने चहेतों...
विधानसभा सचिवालय में अब कर्मचारियों की भर्ती में मनमानी नहीं चलेगी। यानी कोई भी मंत्री, विधायक, विधानसभा अध्यक्ष या दूसरे राजनेता, अधिकारी अपने चहेतों...