उत्तराखंड में लंबे समय से भीषण गर्मी के कारण लोग परेशान थे, जिससे उन्हें अब राहत मिल गयी। उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से मौसम ने करवट बदल ली है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और गरज के साथ बारिश हो सकती है। मैदानी इलाकों में तेज हवा के साथ बौछार पड़ने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार गुरुवार को भी पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। कहीं-कहीं गरज के साथ बौछार और आकाशीय बिजली चमक सकती है। मैदानों में दोपहर बाद तेज हवा चल सकती है। वहीं उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों जैसे उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है।