Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंड

पटवारी परीक्षा का पेपर भी लीक! एसटीएफ ने जांच की शुरू-सूत्र

उत्तराखंड के युवा अभी यूकेएसएसएससी पेपर लीक कांड के झटके से उबर भी नहीं पाये थे कि अब एक और पेपर लीक की शिकायतें उठने लगी हैं। चार दिन पहले हुई उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कराई गई पटवारी परीक्षा का पेपर भी लीक होने की आशंका जताई जा है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में एसटीएफ को शिकायत की गई है। मामला बेहद गंभीर और सूत्रों की मानें तो एसटीएफ ने भी इस मामले की जांच भी शूरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पटवारी परीक्षा का पेपर एक दिन पहले हल कराया गया था। कई अभ्यर्थियों को पेपर मुहैया कराया गया और स्नातक स्तरीय परीक्षा की तरह ही ठीक परीक्षा पहले कई अभ्यर्थियों को पेपर हल कराया गया। मामला बेहद संवेदनशील है लिहाजा देरी न करते हुये एसटीएफ ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पटवारी परीक्षा का पेपर लीक होने की शिकायत पर एसटीएफ ने लक्सर से तीन लोगों को पूछताछ के लिये उठाया भी है। हालांकि पटवारी पेपल लीक को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मगर तमाम कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात खबरें सामने आई हैं। अभी एसटीएफ ने भी मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है। ऐसे में पटवारी की परीक्षा देने वाले लाखों युवा यही उम्मीद कर रहे हैं कि पेपर लीक की खबरें गलत साबित हों, अगर फिर पेपर लीक हुआ तो युवाओं के सपने फिर टूट जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *