उत्तराखंड की दुर्गम पहाड़ियों पर दिव्य औषधियों की खोज करेंगे पतंजलि और निम
उत्तराखंड की दुर्गम हर्षिल पहाड़ी पर दिव्य औषधियों की खोज की जाएगी. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान और पतंजलि आयुर्वेद ने इस काम के लिए हाथ मिलाया है. शनिवार को 30 सदस्यीय संयुक्त दल हर्षिल घाटी के हॉर्न-2 पर्वत की चढ़ाई शुरू करेगा. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान और पतंजलि आयुर्वेद हरिद्वार का 30 सदस्यीय सयुंक दल शनिवार को हॉर्न ऑफ हर्षिल चोटी की चढ़ाई के लिए रवाना होगा. इस पर्वतारोहण अभियान के दौरान घाटी में दुर्लभ औषधीय पौधों की खोज की जाएगी. जानकारी के मुताबिक पिछली साल निम और पतंजलि आयुर्वेद हरिद्वार द्वारा गंगोत्री ग्लेशियर की चोटियों में इस प्रकार के अभियान का आयोजन किया गया था.
नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी और पतंजलि आयुर्वेद हरिद्वार का संयुक्त दल गंगोत्री घाटी के हार्न ऑफ हर्षिल चोटी के शिखर का आरोहण करने लिए आज उत्तरकाशी से रवाना होगा. करीब चार हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित हार्न ऑफ हर्षिल चोटी की चढ़ाई के लिए दल शनिवार को रवाना होगा. इस अभियान का नेतृत्व पतंजलि आयुर्वेद के आचार्य बालकृष्ण और संस्थान के प्रधानाचार्य कर्नल अंशुमान भदौरिया करेंगे. शुक्रवार देर शाम पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आचार्य बालकृष्ण नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी पहुंचे. इस अन्वेषण अभियान में पर्वतारोहण प्रशिक्षक एवं वनस्पति शास्त्री और वैज्ञानिक भी मौजूद रहेंगे.