Friday, July 18, 2025
उत्तराखंड

पहली पत्नी के रहते दूसरा विवाह रचाने वाले भाजपा के पूर्व विधायक को पार्टी का नोटिस

राज्य की भाजपा सरकार ने सूबे में यूसीसी लागू कर देशव्यापी रिकार्ड कायम किया और उसी कानून की भाजपा के पूर्व विधायक ने धज्जियां उड़ा दीं।
जी हां हरिद्वार की ज्वालापुर सीट से पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने बीते दिनों अपनी प्रेमिका अभिनेत्री उर्मिला सनावर से विवाह कर लिया। मगर यूसीसी का कानून बहुविवाह की इजाजत नहीं देता। तो फिर भाजपा नेता क्या इस कानून के दायरे में नहीं आते। ये सवाल खड़े होने लगे। लोग पूछने लगे कि ऐसे में यूसीसी के प्रावधानों का क्या होगा।
सरकार की किरकिरी हुई, भाजपा संगठन की भी किरकिरी हुई। लिहाजा अब बीजेपी प्रदेष संगठन ने सुरेश राठौर को नोटिस भेज 7 दिन के भीतर जवाब मांगा है।
हालांकि बीजेपी ने बड़ी साफगोई के साथ दूसरे विवाह के संबंध में कोई जिक्र नहीं किया अलबत्ता ये कहा कि सुरेष रौठार लंबे समय से अमर्यादित आचरण कर पार्टी की छवि को धूमिल कर रहे हैं, लिहाजा उन्हें अनुशासनहीनता का नोटिस थमाया गया है। मगर हर कोई जानता है कि वो आचरण संभवतः यही था कि सोषल मीडिया में सुरेष राठौर और उनकी प्रेमिका छाये हुये थे, अब तो विवाह कर लिया सो अलग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *