पहली पत्नी के रहते दूसरा विवाह रचाने वाले भाजपा के पूर्व विधायक को पार्टी का नोटिस
राज्य की भाजपा सरकार ने सूबे में यूसीसी लागू कर देशव्यापी रिकार्ड कायम किया और उसी कानून की भाजपा के पूर्व विधायक ने धज्जियां उड़ा दीं।
जी हां हरिद्वार की ज्वालापुर सीट से पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने बीते दिनों अपनी प्रेमिका अभिनेत्री उर्मिला सनावर से विवाह कर लिया। मगर यूसीसी का कानून बहुविवाह की इजाजत नहीं देता। तो फिर भाजपा नेता क्या इस कानून के दायरे में नहीं आते। ये सवाल खड़े होने लगे। लोग पूछने लगे कि ऐसे में यूसीसी के प्रावधानों का क्या होगा।
सरकार की किरकिरी हुई, भाजपा संगठन की भी किरकिरी हुई। लिहाजा अब बीजेपी प्रदेष संगठन ने सुरेश राठौर को नोटिस भेज 7 दिन के भीतर जवाब मांगा है।
हालांकि बीजेपी ने बड़ी साफगोई के साथ दूसरे विवाह के संबंध में कोई जिक्र नहीं किया अलबत्ता ये कहा कि सुरेष रौठार लंबे समय से अमर्यादित आचरण कर पार्टी की छवि को धूमिल कर रहे हैं, लिहाजा उन्हें अनुशासनहीनता का नोटिस थमाया गया है। मगर हर कोई जानता है कि वो आचरण संभवतः यही था कि सोषल मीडिया में सुरेष राठौर और उनकी प्रेमिका छाये हुये थे, अब तो विवाह कर लिया सो अलग।