पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद अशरफ गिरफ्तार, स्लीपर सेल से लेकर आतंकी वारदातों में सक्रिय था अशरफ
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद अशरफ भारत में 10 वर्षों से भी ज्यादा वक्त से रह रहा था… शुरुआती पूछताछ में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है… . दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अशरफ से पूछताछ कर जानकारियां जुटाने में लगी हुई है. …
दिल्ली पुलिस का कहना है कि पाकिस्तानी नागरिक अशरफ ने अब तक किन-किन आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दिया है, इसकी जांच हो रही है.. . साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह भारत में रहकर किन लोगों की मदद ले रहा था… अब तक की पूछताछ से पता चल रहा है कि यह आतंकवाद से जुड़ी कई तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका है .. जानकारी के मुताबिक वह स्लीपर सेल से लेकर आतंकी वारदातों में सक्रिय भूमिका तक निभा चुका है.. .
पाकिस्तानी आतंकी अशरफ ने अब तक की पूछताछ में कई खुलासे किए-
1- साल 2009 में जम्मू में बस स्टैंड पर किया था ब्लास्ट, 3-4 लोगों की हुई थी मौत, ISI के अफ़सर नासिर के कहने पर किया था हमला …
2- साल 2011 में दिल्ली हाई कोर्ट ब्लास्ट की रेकी इसने की थी और धमाका करने के लिए 2 पाकिस्तानी आए थे जिसमें से एक का नाम ग़ुलाम सरवर था…
3- जम्मू कश्मीर में 5 आर्मी के जवानों की बेरहमी से हत्या की बात क़बूली है जिसको वेरिफ़ाई किया जा रहा…
4- ISI के अफ़सर नासिर के कहने पर कई बार जम्मू कश्मीर में हथियार सप्लाई करने गया था…
5- ISI अफ़सर से बात हमेशा ई-मेल के जरिए होती थी, ईमेल में ड्राफ्ट में मेसेज छोड़ा जाता था….