जोशीमठ की दरारें, उन दरारों से रिसता जनता का दर्द और उस दर्द पर होती राजनीति। जी हां जोशीमठ में उचित मुआवजे की मांग को लेकर लोग अभी भी अड़े हुये हैं और जब तक बदरीनाथ की तर्ज पर मुआवजा नहीं मिलता वो अपना घर नहीं छोड़ना चाहते। गुजरते दिन के साथ जोशीमठ के लोगों के मन में बीजेपी सरकार के खिलाफ भी रोष बढ़ता जा रहा है। आज ऐसी एक तस्वीर जोशीमठ से सामने आई हैं जहां एक भाजपा कार्यकर्ता ने अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट को रखी-खोटी सुना दी। लोग इस बात से परेशान हैं कि बीजेपी के नेता उनके आसूंओं का मजाक उड़ा रहे हैं। सरकार उचित मुआवजा नहीं दे रही और लोगों से जबरन घर खाली कराये जा रहे हैं। वीडियो में अपना दर्द बयां करता ये युवक 25 साल से भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता है और अब उसने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर पार्टी छोड़ दी है। वजह एकमात्र है कि सरकार लोगों की सुन नहीं रही तो बीजेपी में रहने का क्या फायदा। उसने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को खुली जुबान में कह दिया कि चाहो तो गोली मार दो लेकिन जब तब बदरीनाथ की तर्ज पर उन्हें मुआवजा नहीं मिलेगा वो घर छोड़कर नहीं जाएंगे।